डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 

डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। विद्यार्थियों ने मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर अपने -अपने विचार प्रस्तुत करके अपने माता-पिता को सम्मान दिया

Feb 14, 2025 - 20:02
Feb 14, 2025 - 21:05
 0  16
डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - ददाहू     14-02-2025

डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए। विद्यार्थियों ने मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर अपने -अपने विचार प्रस्तुत करके अपने माता-पिता को सम्मान दिया । नवीं कक्षा की दिव्याषी ने अस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में माता-पिता हमारे लिए एक अनमोल उपहार होते है। जिसकी कोई कीमत नहीं। 

माता-पिता के बिना हमारे जीवन का कोई अर्थ नही। कक्षा दसवीं की छात्रा मोनिका ने कहा कि मातरं-पितरं तस्मात सर्वयत्येन पूजयेत अर्थात माता सर्वतीर्थमयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप हैं इसलिए सभी प्रकार यत्नपूर्वक माता-पिता का पूजन करना चाहिए। कक्षा आठवीं की छात्रा अर्चिता ने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि फूल बार-बार नहीं खिलते जन्म दो बार नहीं, मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं, परंतु हजारों गलतियां माफ करने वाले मां -बाप नहीं मिलते । 

नौवीं कक्षा की सुहानी ने इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि कैसे करूं मैं तारीफ अपने मां-बाप की मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं वैसे तो बहुत रिश्ते हैं जग में पर मेरे मां बाप जैसा ओर कोई नहीं । विद्यालय के अध्यापक धनवीर  ने कहा कि आजकल कुछ लोग इस प्रकार से आचरण करते हैं जिनसे उन पर ये कहावत चरितार्थ होती हैं कि मन्दिर में पूजा करें घर में करे क्लेष बापू तो बोझ लगे पत्थर लगे गणेश। 

उन्होने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि आज मातृ-पितृ दिवस पर हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए कि हम हमेषा अपने माता-पिता को खुष रखेंगें और , जीवन में हमेषा उनके साथ रहेंगें और कभी भी ऐसा कार्य नहीं करेंगें जिससे नदको जीवन में दुःख मिले। 
 
विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि आजकल के बच्चे धन कमाने के लिए विदेष चले जाते हैं और मां-बाप को वृद्वाश्रम में रहने को मजबूर होना पडता हैं , इस धरती पर मां-बाप ही भगवान का रूप हैं श्री गोयल ने कहा कि धिक्कार हैं उन बच्चों पर जो शादी होने के बाद अपनी पत्नी के लिए मां-बाप को छोड देते हैं ।

 इसके बाद विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर ददाहू में रैली भी निकाली रैली का मार्ग ददाहू कस्बे से गिरी व्यू होटल , ददाहू तहसील मुख्य बाजार ददाहू रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्री धनेन्द्र गोयल विद्यालय का समस्त स्टाॅफ औा विद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow