सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध तरीके से बड़े स्तर पर हो रहा अवैध खनन, मारकंडा नदी को किया जा रहा छलनी  : डॉ बिंदल

नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब और बनकला पंचायत की अवैध खनन और सड़क से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज लोग बड़ी संख्या में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल की अगवाई में DC सिरमौर से मिलने पहुंचे और उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया

May 16, 2025 - 21:00
May 16, 2025 - 21:42
 0  8
सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध तरीके से बड़े स्तर पर हो रहा अवैध खनन, मारकंडा नदी को किया जा रहा छलनी  : डॉ बिंदल

पवित्र मारकंडा नदी का सीना किया जा रहा छलनी 

बनकला पंचायत में सड़क रोकने से ग्रामीण परेशान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     16-05-2025

नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब और बनकला पंचायत की अवैध खनन और सड़क से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज लोग बड़ी संख्या में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल की अगवाई में DC सिरमौर से मिलने पहुंचे और उन्हें समस्या के बारे में अवगत करवाया।

कालाअम्ब वार्ड के पूर्व बीडीसी सदस्य यशपाल शर्मा और पूर्व पंचायत प्रधान राजेश ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र काला अम्ब में बड़े स्तर पर अवैध तरीके से खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई यहां पर नहीं होती है जो साफ दर्शाता है कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभक्ति के चलते अवैध खनन हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि अवैध खनन से यहां प्राकृतिक संपदा को भी बड़ा नुकसान हो रहा है साथ ही मारकंडा नदी के वर्चस्व को भी खतरा पैदा हो गया है। भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि अवैध तरीके से चल रहे खनन ने मारकंडा नदी को पूरी तरह से छलनी कर दिया है। और अवैध खनन के चलते जहां पुलों और सड़कों को खतरा पैदा हो गया है साथ ही यहां अवैध खनन की गतिविधियों से सीवरेज लाइन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। 

उन्होंने कहा कि यहां पहाड़ों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया है और प्रसिद्ध सुखेती फॉसिल पार्क के पास सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध तरीके से खनन की गतिविधियां लगातार जारी है उन्होंने कहा कि इस बाबत उपायुक्त को मौके की फोटो और वीडियो भी  साझा किए गए है।

उधर बनकला पंचायत के दर्जनो लोग भी उपायुक्त से मिले बनकला वार्ड की जिला परिषद सदस्य हैं निर्मला शर्मा और पंचायत प्रधान रजनी देवी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा यहां सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है जिसके चलते लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि सड़क बंद होने से चार गांव के लोग परेशान हैं और कर्मचारी और स्कूली बच्चों को आने-जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है साथ गांव में ना तो एंबुलेंस पहुंच पा रही है और ना ही सिलेंडर की गाड़ीया पहुँच पा रही है।

पूर्व विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि बनकला पंचायत के जिन गांवों के लिए सड़क का निर्माण कार्य रोका गया है वहां सड़क और पुल निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की गई है मगर अब आनन फानन में सड़क को बंद कर दिया गया है। राजीव बिंदल ने कहा कि साल 2023 में न्यायालय की तरफ से कोई फैसला इस सड़क को लेकर आया था मगर लोक निर्माण विभाग ने इसकी जानकारी लोगों को देना उचित नही समझा और अब यह सड़क पूर्ण बंद हो गई है।

उन्होंने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग लोगों को अवगत करवाता तो इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता ऐसे में यहां सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आई है।

उधर  प्रतिनिधि मंडल में शामिल नाहन विधानसभा क्षेत्र के जामनवाला  गांव के लोगों ने भी उपायुक्त से मुलाकात की और यहां स्टोन क्रेशर की वजह से बन्द पड़े के गांव के रास्ते के बारे में उन्हें अवगत करवाया। और शीघ्र समाधान की मांग उठाई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow