अस्पताल के कर्मचारी लुडो खेलने में मस्त, स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे, फ़ोटो हुई वायरल

सिरमौर के पोंटा साहिब क्षेत्र  गिरिपार मे एकमात्र हॉस्पिटल राजपुर में कर्मचारी सामूहिक रूप से लूडो खेलते हुए दिखाई दिए। वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि पूरा स्टाफ दवाई देने वाले केबिन में बैठकर मोबाइल में गेम खेलते हुए नजर आ रहे

Aug 25, 2025 - 15:46
Aug 25, 2025 - 16:14
 0  168
अस्पताल के कर्मचारी लुडो खेलने में मस्त, स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे, फ़ोटो हुई वायरल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    25-08-2025

सिरमौर के पोंटा साहिब क्षेत्र  गिरिपार मे एकमात्र हॉस्पिटल राजपुर में कर्मचारी सामूहिक रूप से लूडो खेलते हुए दिखाई दिए। वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि पूरा स्टाफ दवाई देने वाले केबिन में बैठकर मोबाइल में गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह सब वाक्य दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है जब अस्पताल में दवाई लेने आए एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर दिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

युवक ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए वहां पहुंचा था तो उस समय स्टाफ गेम खेलने में व्यस्त था. युवक ने तीन-चार मिनट की वीडियो बनाई और उसका दवा है कि उसने जो ये वाक्य मोबाइल में कैद किया वह ड्यूटी टाइम का है। अब इसकी फोटो और वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें लगभग 4से 5 मिनट की वीडियो में कर्मचारी मोबाइल पर गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

इसके बाद कुछ लोगों ने मंडी में जान पर खेल कर लोगों का चेकअप करने के लिए जाती हुई स्वास्थ्य कर्मचारी की फोटो भी साथ में लगाकर शेयर की ओर बताया जा रहा है कि करमठ कर्मचारी अपनी जान पर खेल कर किस तरह से लोगों की सेवा करने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं और एक राजपुर अस्पताल है जहां पर कर्मचारी टाइम पास करने के लिए गेम खेल रहे हैं। 
 
बहरहाल हम इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करते हो सकता है कि यह लंच टाइम की फोटो हो हम इसका दावा नहीं करते लेकिन यदि सच में इस तरह का वाक्य राजपुर अस्पताल में हो रहा है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है खैर इसके बारे में जब हमने राजपुर के बीएमओ डॉक्टर के एल भगत से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि राजपुर अस्पताल में गेम खेलने का मामला उनके संज्ञान में आया है। 

कर्मचारियों की पहचान भी कर ली गई है उन पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि यदि लंच टाइम में भी वो गेम खेल रहे हैं तो भी यह सही नहीं है। वही इस वायरल फोटो के बाद आज बोझ क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों में भी रोष देखने को मिला आपको बताते चले इन दिनों राजपुर अस्पताल में डॉक्टर की कमी चल रही है। 

यहां से दो डॉक्टर की ट्रांसफर हो गई है जिस वजह से यहां डाक्टर डेपुटेशन पर आते हैं अब ऐसे में इस तरह से कर्मचारियों का गेम खेलना भी लोगों को ठीक नहीं लग रहा है आपकी इस पर क्या राय है आप भी कमेंट कर कर जरूर बताएं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow