मंडी के त्रिफालघाट में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का उठाया लाभ 

जिला मंडी सरकाघाट के त्रिफालघाट में रविवार को रंजाह राम राव वेलफेयर सोसायटी ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के MS राहुल राव के नेतृत्व में इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Nov 23, 2025 - 18:15
Nov 23, 2025 - 18:18
 0  8
मंडी के त्रिफालघाट में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का उठाया लाभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   23-11-2025

जिला मंडी सरकाघाट के त्रिफालघाट में रविवार को रंजाह राम राव वेलफेयर सोसायटी ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के MS राहुल राव के नेतृत्व में इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आम लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 

इस दुर्गम क्षेत्र में 800 से ज्यादा लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया. जिसमें मेडिसिन, आंख, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जरी, ऑर्थो OPD, कार्डियोलॉजी एवं सांस संबंधी रोगों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की. इसके अलावा निशुल्क दवाइया ओर चश्मे भी वितरित किए गए।डॉ राहुल राव ने इस जांच शिविर में भाग लेने वाले IGMC और टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। 

IGMC में मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने कहा कि सरकाघाट के दुर्गम  त्रिफलाघाट में स्वर्गीय रंजाह राम राव वेलफेयर सोसायटी और श्री मणिमहेश लंगर कमेटी वहाल नवाने ने संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, आंख, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जरी, ऑर्थो OPD, कार्डियोलॉजी और सांस संबंधी रोगों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की। 

उन्होंने बताया कि इस शिविर में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने श्रमदान दिया. डॉ राहुल राव ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार भी व्यक्त किया. डॉ राहुल राव ने कहा कि दोपहर 2:00 बजे तक करीब 800 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। 

उन्होंने उम्मीद जताई के शिविर समाप्त होने तक करीब 1000 लोग इस शिविर का लाभ उठा पाएंगे। शिविर में आने वाले लोगों को मुफ्त प्राथमिक जांच, मुफ्त दवाइयाँ, मुफ्त चश्मे तथा हेल्थ काउंसलिंग उपलब्ध करवाई। राहुल राव ने बताया कि  इस शिविर का मकसद केवल लोगों की जांच और उन्हें केवल दवाइयां देने तक सीमित नहीं है। 

निशुल्क जांच करवाने पहुंचे लोगों ने शिविर के आयोजन पर खुशी जताई है. निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिए लोगों ने डॉक्टर राहुल राव का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में उन्हें विभिन्न प्रकार की दवाइयां और आवश्यकता पर चश्मे भी लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. इस तरह के शिविरों से आम जनता को लाभ पहुंचता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow