अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के आयोजन को लेकर उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
तीर्थस्थली श्री रेणुका जी में मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला इस बार 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगा। मेले के आयोजन को लेकर आज जिला मुख्यालय नाहन में बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने की

31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगा मेला,मेले के घटते स्तर पर जताई चिंता
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 16-09-2025
तीर्थस्थली श्री रेणुका जी में मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला इस बार 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगा। मेले के आयोजन को लेकर आज जिला मुख्यालय नाहन में बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने की।
वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है ताकि बेहतर तरीके से मेले का आयोजन हो सके उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से यह देखने को मिला है कि मेले का स्तर लगातार घट रहा है और इसे लेकर लोगों ने भी अपने आवश्यक सुझाव दिए है।
विनय कुमार ने कहा कि बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की समय से पहले तमाम तैयारियां पूरी की जाए ताकि इस बार अन्य वर्षो के मुकाबले इस बार मेले का और बेहतर तरीके से आयोज हो सके ।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी कहा की परंपरा अनुसार इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा जबकि समापन महामहिम राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।
What's Your Reaction?






