यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-10-2024
महाविद्यालय भरली में एनएसएस यूनिट के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर एक पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य वक्ता के रूप में नेहरू युवा केंद्र नाहन के लेखा और कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने , पेड़ को बचाने , अपने आस पास स्वास्थ रखने तथा जंगल में लगी आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने माई भारत पोर्टल पर भी खुद को रजिस्टर करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर के देखरेख मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जगदीश चौहान, प्रो टी एच चौहान , डॉ. दीपाली भंडारी तथा स्वाती चौहान उपस्थित रहे।