यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-10-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के छठे दिवस में प्रोफेसर जयचंद शर्मा राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
इस अवसर पर डॉक्टर जय चंद शर्मा ने स्वयंसेवी छात्रों छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना मैं रहकर ही हमारा सर्वांगीण विकास संभव है। यह योजना हमें अनुशासन कर्मठता एवं सहयोग की भावना जागृत करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य संजय गुप्ता , एनएसएस प्रभारी बीएस तोमर , श्यामा ठाकुर , अनीता तोमर , वीरेंद्र चौधरी , संजय चौधरी , प्रीत कौर , परमजीत कौर एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।