प्रदेश में पुलिस कर्मियों को अब एचआरटीसी की बसों में सफर करने के लिए हिम बस कार्ड बनवाना अनिवार्य
हिमाचल में पुलिस कर्मियों को अब एचआरटीसी की बसों में सफर की सुविधा केवल हिम बस कार्ड के माध्यम से ही मिलेगी। सरकार के निर्देशों के बाद एचआरटीसी ने इस व्यवस्था को लागू करने की प्रक्रिया तेज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-01-2026
हिमाचल में पुलिस कर्मियों को अब एचआरटीसी की बसों में सफर की सुविधा केवल हिम बस कार्ड के माध्यम से ही मिलेगी। सरकार के निर्देशों के बाद एचआरटीसी ने इस व्यवस्था को लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के करीब 15 हजार पुलिस कर्मियों के लिए हिम बस कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
सभी पात्र पुलिस कर्मियों को 31 जनवरी तक हिम बस कार्ड बनवाना होगा। 1 फरवरी से यह व्यवस्था सख्ती से लागू कर दी जाएगी। कार्ड बनवाने के लिए एचआरटीसी ने ऑनलाइन पोर्टल buspassonline.hrtchp.com की सुविधा शुरू की है। पुलिस कर्मी घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान पासपोर्ट साइज फोटो और पुलिस आईकार्ड की फोटो पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।
बता दें कि पुलिस कर्मी बस में चढ़ते समय किराया नहीं देते हैं, लेकिन उनके वेतन से हर महीने 600 रुपये काटकर विभाग एचआरटीसी को भुगतान करता है (यह 'मुफ्त' नहीं है, बल्कि रीइंबर्समेंट है)।
निगम का तर्क है कि हिम बस कार्ड योजना का उद्देश्य मुफ्त यात्रा की सुविधा को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मुफ्त सफर का लाभ केवल पात्र कर्मियों को ही मिले। एचआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से निगम को यह स्पष्ट आंकड़ा मिलेगा कि कितने कर्मचारी मुफ्त यात्रा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?

