जब सुबह ही धर्मशाला के कचहरी बाजार में सब्जी विक्रेता बेटी से मिलने पहुंचे सीएम सुक्खू , आज लोगों से की बातचीत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह की सैर पर धर्मशाला के कचहरी बाजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने आम लोगों सहित सब्जी विक्रेता बेटी से बातचीत की
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुक्खू हर बार शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में इसी तरह सुबह सुबह सैर पर निकल कर आम लोगों से मिलते हैं और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करते हैं। बिना बड़े ताम झाम और सुरक्षा घेरे के बिना उनका आम लोगों से आम व्यक्ति की तरह मिलने का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है।
What's Your Reaction?

