पंजाब का चिट्टा तस्कर चढ़ा पुलिस के हाथ , हिमाचल में नशा बेचने आया था युवक
शनिवार देर शाम को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इच्छी और ग्राम पंचायत गगल सीमा पर गगल सहोड़ा संपर्क मार्ग पर एक चिट्टा तस्कर को पकड़ा गया। जानकारी देते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पठानकोट पंजाब का रहने वाला 20 वर्षीय युवक साहिल से 9.96 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गगल पुलिस सहोड़ा की तरफ जा रही थी तो यह युवक पुलिस को देख कर घबराया और उसने जेब से पुड़िया निकाल कर फेंकी।

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 16-03-2025
शनिवार देर शाम को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इच्छी और ग्राम पंचायत गगल सीमा पर गगल सहोड़ा संपर्क मार्ग पर एक चिट्टा तस्कर को पकड़ा गया। जानकारी देते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पठानकोट पंजाब का रहने वाला 20 वर्षीय युवक साहिल से 9.96 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गगल पुलिस सहोड़ा की तरफ जा रही थी तो यह युवक पुलिस को देख कर घबराया और उसने जेब से पुड़िया निकाल कर फेंकी।
पुलिस ने इस युवक को जेब से पुड़िया फेंकते हुए देख लिया और युवक को पकड़कर ग्रामीणों के सामने इस पुड़िया को खोला, जिसमें पाउडर नुमा नशीला पदार्थ था जिसका वजन करने पर इसका वजन 9.96 ग्राम निकला। पुलिस ने इस युवक के ऊपर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि इस युवक को रविवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और इसके पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि पूछताछ में यह पता चल सके कि यह नशीला पदार्थ यहां किसको बेचने के लिए आया था और पठानकोट पंजाब में यह चिट्टा किस नशा तस्कर से लिया है।
What's Your Reaction?






