साहिबजादों की शहादत पर दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कम्बल , कार्यक्रम में डीसी सिरमौर ने की शिरकत
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज गुरु गोबिंद सिंह महाराज के परिवार की शहादत एवं शहजादों की लसानी शहीदी को समर्पित जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल एवं कपड़े वितरित किए गए हैं। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जहां जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल बांटे तो वही दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कंबल व कपड़े बांटने के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-12-2024
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज गुरु गोबिंद सिंह महाराज के परिवार की शहादत एवं शहजादों की लसानी शहीदी को समर्पित जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल एवं कपड़े वितरित किए गए हैं। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जहां जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल बांटे तो वही दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कंबल व कपड़े बांटने के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक बीते कई वर्षों से लगातार समाज सेवा में सराहनीय कार्य कर रहा है। आपदा के दौरान भी रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद आपदा प्रभावित लोगों को गर्म कंबल समेत राशन कीट उपलब्ध करवाई गई थी और अब भारी ठंड में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल व कपड़े बांटे जा रहे हैं जो बेहद सराहनीय कार्य है। दशमेश सेवा सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह की शहादत को समर्पित दशमेश रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद निर्धन लोगों को गर्म कपड़े व कंबल बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के छोटे साहिबजादों को ठंडे बुर्ज में कड़कड़ाती ठंड में कैद किया गया था और फिर दीवारों में चीनकर शहीद कर दिया गया। आज शहीदों की याद में जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीती सात आठ सालों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक महा महीने भर का राशन वितरित कर रहा है स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार कार्य किया जा रहे हैं स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना और अन्य सामाजिक कार्यों में दशमेश रोटी बैंक अग्रसर है।
What's Your Reaction?