यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 26-08-2025
एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को बचत भवन ऊना में जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान एसडीएम ने बैंकों को वार्षिक ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि लोगों की आर्थिक जरूरतों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने जरूरतमंद विद्यार्थियों को समय पर शिक्षा ऋण प्रदान करने और सरकारी योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों को मंजूरी प्रदान करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों को लाभान्वित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि कार्ड वितरित, कृषि औजारों हेतु ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करने को भी कहा। विश्व मोहन देव चौहान ने बैंकों की वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत की गई उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण की कम उपलब्धि पर चिंता जताई।
उन्होंने सभी बैंकों को जमा-ऋण अनुपात बढ़ाने और प्राथमिक क्षेत्र में ऋण वितरण में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और नीतियों का पालन करते हुए बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को ऋण योजनाओं का लाभ मिले, जिससे आमजन और उद्यमियों को लाभ पहुंच सके। उन्होंने सभी बैंको को निर्देश दिए कि सरकार प्रायोजित योजनाओं के तहत ऋण आवेदनों को समय पर मंजूरी दें। इसके अलावा बैंकिंग प्रणाली में ग्राहकों के साथ आए दिन हो रही धोखाधड़ी के लिए उचित कदम उठाने तथा अधिक से अधिक ग्राहकों को जागरूक करने एव सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी जोर दिया। एसडीएम ने पहली तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला के बैंकों ने मार्च 2026 तक 3167.11 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले में जून तिमाही तक 1041.57 करोड़ के ऋण वितरित किए।
बैंकों की जमा राशि 15465.61 करोड़ हो गयी है, इसमें 7.88 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है जबकि ऋण 10.57 प्रतिशत की दर से बढ़ कर 4764.15 करोड़ हो गया है। जिला का ऋण जमा अनुपात वर्ष में 30.80 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बैंकों का ऋण जमा अनुपात सुधारने के लिए बैंकों और सरकारी विभागों को भरसक प्रयत्न करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बैंकों ने 30 जून, 2025 तक किसानों को 53,047 कृषि कार्ड बांटे हैं। बैकों ने जून तिमाही के दौरान 231.55 करोड़ के कृषि ऋण, 6.23 करोड़ शिक्षा ऋण और 51.21 करोड़ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण वितरित किए हैं। उन्होंने बैंकों को जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीडी अनुपात को बढ़ाने के लिए जिला के बैंकों को ऋण वितरण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए तथा खराब ऋण की समय पर रिकवरी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, भारतीय रिजर्व बैंक से जिला अग्रणी अधिकारी राहुल जोशी, मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक संजीव कुमार सक्सेना, डीडीएम नाबार्ड सबरिना राजवंशी, आरसेटी निर्देशक सुधीर कुमार शर्मा, उपनिदेशक बागवानी केके भारद्वाज, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उद्योग विभाग से अखिल सहित सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों तथा सरकारी/गैरसरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।