युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : राहुल जैन
अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोलन राहुल जैन ने कहा कि ज़िला सोलन में युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राहुल जैन ने कहा कि सोलन ज़िला में राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) के 200, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 100, नेहरू युवा केन्द्र के 100 तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 100 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-08-2025
अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोलन राहुल जैन ने कहा कि ज़िला सोलन में युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राहुल जैन ने कहा कि सोलन ज़िला में राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) के 200, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 100, नेहरू युवा केन्द्र के 100 तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 100 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






