युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : राहुल जैन

अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोलन राहुल जैन ने कहा कि ज़िला सोलन में युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राहुल जैन ने कहा कि सोलन ज़िला में राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) के 200, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 100, नेहरू युवा केन्द्र के 100 तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 100 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

Aug 26, 2025 - 20:19
 0  6
युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : राहुल जैन


यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  26-08-2025


अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोलन राहुल जैन ने कहा कि ज़िला सोलन में युवा आपदा मित्र योजना के तहत 500 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राहुल जैन ने कहा कि सोलन ज़िला में राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) के 200, राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 100, नेहरू युवा केन्द्र के 100 तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 100 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार सोलन ज़िला का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार का राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) अथवा राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) अथवा नेहरू युवा केन्द्र अथवा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स से संबद्ध होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं कक्षा उर्त्तीण होनी चाहिए व उम्मीदवार शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा कि कुल 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी हो। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण आवासीय होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की सम्भावित तिथि 28 सितम्बर से 05 अक्तूबर, 2025 तथा 21 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2025 तक रहेगी। राहुल जैन ने कहा कि एन.सी.सी., एन.एस.एस., नेहरू युवा केन्द्र व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स से जुडे़ इच्छुक स्वयं सेवक पंजीकरण एवं अन्य जानकारी के लिए ज़िला आपदा संचालन केन्द्र सोलन के टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow