बच्चों के लिखने-पढ़ने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत जीरो पीरियड होगा शुरू

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों की लिखने-पढ़ने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम (एलईपी) के तहत जीरो पीरियड शुरू किया जाएगा। यह व्यवस्था छठी से जमा दो तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगी

Nov 11, 2025 - 12:48
Nov 11, 2025 - 13:09
 0  5
बच्चों के लिखने-पढ़ने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत जीरो पीरियड होगा शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    11-11-2025

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों की लिखने-पढ़ने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम (एलईपी) के तहत जीरो पीरियड शुरू किया जाएगा। यह व्यवस्था छठी से जमा दो तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यार्थियों को आसान और प्रभावी तरीके से पढ़ा सकें। 

एलईपी के माध्यम से विद्यार्थियों की गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिन्दी विषयों में में समझ और प्रदर्शन सुधारने का लक्ष्य रखा गया है। एलईपी कार्यक्रम के तहत समर और विंटर स्कूलों दोनों को शामिल किया गया है।

शिक्षा विभाग ने मई माह में विद्यार्थियों का आईक्यू लेवल परखने के लिए टेस्ट आयोजित किया था। अब उसी आधार पर कमजोर छात्रों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने शिक्षकों को वर्कबुक उपलब्ध करवाई हैं, जिनके जरिए विद्यार्थियों को विषयवार अभ्यास कराया जाएगा। इससे वे हर विषय को ढंग से समझ पाएंगे।

एलईपी के तहत बच्चों की सीखने और लिखने-पढ़ने की क्षमता में सुधार होगा। इसके लिए प्रदेशभर के साथ जिले में भी जीरो पीरियड कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। शिक्षकों को आसान शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और वर्कबुक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow