बीबीएन सोलन से स्वस्तिक गौतम पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ में एबीवीपी से डीआर पद के चुनाव हेतु भरेगा नामांकन  

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़  के हालिया चुनावों में बीबीएन से संबंधित युवा छात्र नेता स्वस्तिक गौतम आज बुधवार 27 अगस्त को यू आई एच टी एम डिपार्टमेंट से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी से डी आर पद पर निर्वाचित होने के लिए  डी एस डब्ल्यू कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

Aug 27, 2025 - 11:14
Aug 27, 2025 - 11:20
 0  14
बीबीएन सोलन से स्वस्तिक गौतम पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ में एबीवीपी से डीआर पद के चुनाव हेतु भरेगा नामांकन  

रजनीश ठाकुर - बीबीएन    27-08-2025

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़  के हालिया चुनावों में बीबीएन से संबंधित युवा छात्र नेता स्वस्तिक गौतम आज बुधवार 27 अगस्त को यू आई एच टी एम डिपार्टमेंट से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी से डी आर पद पर निर्वाचित होने के लिए  डी एस डब्ल्यू कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह चुनाव आगामी 3 सितंबर अगले बुधवार को जिम्नेजियम हॉल में होना है।

यह बीबीएन के युवा जगत के लिए  महत्वपूर्ण  है, जहाँ एक युवा नेता को यूनिवर्सिटी के  प्रबंधन की जिम्मेदारी मिलेगी। बीबीएन के तेजतर्रार व  युवा छात्र नेता स्वस्तिक गौतम पिछले कई वर्षों से संगठन में सक्रिय हैं व  यू आई एच टी एम पर्यटन डिपार्टमेंट में बचोलर डिग्री कर रहे है। उन्होंने आज डी आर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना है। 

नामांकन प्रक्रिया डी इस डब्लू कार्यालय में शांतिपूर्वक संपन्न होगी, जिसमें आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य तकियार, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री गौरव अत्री, पंजाब ए बी वी पी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम,संगठन सचिव परविंदर नेगी, आदित्य भट्ट, जस्सी, विशु आदि सहित कई सदस्यों ने भाग लेना है। 

यूनिवर्सिटी के निर्वाचन अधिकारी अमित चौहान ने नामांकन प्रक्रिया  व 3 सितंबर का चुनाव  उनकी देखरेख में संपन्न होने की घोषणा की है। गौरतलब रहे कि वर्ष  2023 से स्वस्तिक गौतम  कार्यकारणी व  कमेटी के प्रमुख है। वर्ष 2023-25 तक इकाई सदस्य हैं व संगठन के लिए बेहतरीन कार्य किया है। स्वस्तिक गौतम ने डीआर पद पर नामांकन दाखिल करने से पूर्व कहा कि वे छात्र छात्राओं से केवल एक मौका मांगते हैं यदि वे निर्वाचित होते हैं तो वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएग।

उन्होंने यू आई एचटीएम पर्यटन डिपार्टमेंट के सभी छात्र छात्राओं ने सदस्यों का उनके विश्वास के लिए एडवांस में आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य डिपार्टमेंट प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखना होगा ताकि सभी छात्र छात्राओं सदस्यों के हितों की रक्षा की जा सके। गौतम ने  कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी 

स्वस्तिक गौतम ने परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। गौतम के अनुभव और सलाह से डिपार्टमेंट व संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलती रही है। जिसके लिए वह हृदय से आभारी हैं। चुनावों की हलचल तेज हो गई है व चुनाव नजदीक आते ही गर्माहट बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow