श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का गोंदपुर जयचंद में दिव्य-भव्य शुभारंभ

गोंदपुर जयचंद में सोमवार को भक्तिमय वातावरण में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मिक शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हेतु आयोजित किया जा रहा

Jun 23, 2025 - 17:00
 0  8
श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का गोंदपुर जयचंद में दिव्य-भव्य शुभारंभ

उपमुख्यमंत्री के निवास से निकली भव्य कलश यात्रा, श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का दिखा अद्वितीय संगम

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    23-06-2025

गोंदपुर जयचंद में सोमवार को भक्तिमय वातावरण में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मिक शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हेतु आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गोंदपुर स्थित निवास से निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जो गोंदपुर कम्युनिटी सेंटर तक पहुंची। इस पावन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। पूरे मार्ग में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला।

कथा स्थल पर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कथा व्यास अनंत श्री विभूषित परम पूज्य संत स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज का शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर उनकी सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने समस्त पूज्य संतों एवं ब्राह्मणों का पारंपरिक रूप से टोपी और शाल पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

प्रथम दिवस की कथा में स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के माहात्म्य एवं फलश्रुति का भावपूर्ण वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रस में सराबोर किया। कथा के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद एवं भंडारे का पावन लाभ प्राप्त किया। गौरतलब है कि यह श्रीमद् भागवत कथा 29 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow