जनता ने दी चेतावनी पर भी सरकार रही बेखबर , बारिश में खुलते हैं राजधानी के सीवरेज टैंक, नदी नालों में जा रही गंदगी : रवि मेहता

शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर सरकार और प्रशासन की भयंकर लापरवाही सामने आई है। भाजपा नेता रवि मेहता ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अन्नाडेल-नयासेर-सैंज खड्ड और शिमला-बड़ागावं -अश्वनी खड्ड-साधुपुल सोलन गौड़ा जलधाराओं में सीवरेज का गंदा पानी मिलाने का अपराध खुलेआम किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों की पीने के पानी और सिंचाई व्यवस्था को जहर में तब्दील किया जा रहा है

Mar 10, 2025 - 19:30
Mar 10, 2025 - 19:59
 0  15
जनता ने दी चेतावनी पर भी सरकार रही बेखबर , बारिश में खुलते हैं राजधानी के सीवरेज टैंक, नदी नालों में जा रही गंदगी : रवि मेहता

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-03-2025
शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर सरकार और प्रशासन की भयंकर लापरवाही सामने आई है। भाजपा नेता रवि मेहता ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अन्नाडेल-नयासेर-सैंज खड्ड और शिमला-बड़ागावं -अश्वनी खड्ड-साधुपुल सोलन गौड़ा जलधाराओं में सीवरेज का गंदा पानी मिलाने का अपराध खुलेआम किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों की पीने के पानी और सिंचाई व्यवस्था को जहर में तब्दील किया जा रहा है। रवि मेहता ने कहा कि गत दो वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा बार-बार चेताने के बावजूद प्रशासन और सरकार ने इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। 
कांग्रेस सरकार केवल घोषणाओं और भ्रष्टाचार में व्यस्त है, लेकिन जब जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा करने की बात आती है तो वह पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शिमला में बारिश होते ही सीवरेज संचालकों द्वारा ट्रीटमेंट टैंकों को खोल दिया जाता है, जिससे बिना किसी शोधन के सीवरेज का गंदा और जहरीला पानी खड्डों में बहा दिया जाता है। इससे न केवल जलस्त्रोत दूषित हो रहे हैं, बल्कि इन जलधाराओं से जुड़ी खेती भी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह लापरवाही केवल एक प्रशासनिक गलती नहीं बल्कि जनता के जीवन से खिलवाड़ है। रवि मेहता ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भाजपा और क्षेत्र के नागरिक सरकार और प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। 
उन्होंने कहा कि जनता को गंदा पानी पिलाने वाली कांग्रेस सरकार को इसका जवाब देना ही होगा। शिमला की सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।गंदा पानी जलधाराओं में डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।संबंधित इलाकों में पानी की गुणवत्ता की जाँच कर जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए।प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार को जनता की तनिक भी चिंता है, तो उसे तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा, जनता स्वयं सड़क पर उतरकर अपना हक लेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow