पंजाब के श्रद्धालु ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर को भेंट की गाड़ी , मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम को सौंपी चाबी

धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार को एक श्रद्धालु द्वारा गाड़ी मंदिर को दान स्वरूप भेंट की गई। इस गाड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से आए दानी श्रद्धालु हरविंदर सिंह व उनके भाई ने परिवार सहित मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर को कूड़ा फैंकने के लिए स्वराज माजदा (टिप्पर) गाड़ी दान स्वरूप भेंट की।

Jan 18, 2025 - 18:36
Jan 18, 2025 - 19:11
 0  11
पंजाब के श्रद्धालु ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर को भेंट की गाड़ी , मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम को सौंपी चाबी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  18-01-2025

धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार को एक श्रद्धालु द्वारा गाड़ी मंदिर को दान स्वरूप भेंट की गई। इस गाड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से आए दानी श्रद्धालु हरविंदर सिंह व उनके भाई ने परिवार सहित मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर को कूड़ा फैंकने के लिए स्वराज माजदा (टिप्पर) गाड़ी दान स्वरूप भेंट की। 
श्रद्धालु हरविंदर सिंह ने बताया कि उनके परिवार पर मां की बहुत असीम कृपा है और सब कुछ माता रानी का दिया गया है। इसी के चलते उन्होंने ये गाड़ी मंदिर को दान स्वरूप भेंट की है। बता दें कि इससे पहले भी पंजाब व अन्य राज्यों से श्रद्धालु मंदिर को बोलेरो , आल्टो 800 आदि गाड़ियां दान कर चुके हैं। 
मंदिर सह आयुक्त एवं एसडीएम सचिन शर्मा ने बताया कि माता चिंतपूर्णी लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। उनकी कामनाओं को पूरा करके श्रद्धालु यहां अपनी इच्छा अनुसार मंदिर में दान करते हैं। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल, पुजारी वर्ग व अन्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow