प्रदेश की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत , सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बोले , विक्रमादित्य सिंह
ग्राम पंचायत चायली के तहत ग्राम विकास सभा गड़ावग में लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जन शिकायतें सुनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिमला के डोडरा क्वार से किया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री ग्राम पंचायत चायली के तहत गांव गड़ावग में "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम के तहत पहुंचे
ग्राम पंचायत चायली के तहत ग्राम विकास सभा गड़ावग में लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जन शिकायतें सुनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिमला के डोडरा क्वार से किया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री ग्राम पंचायत चायली के तहत गांव गड़ावग में "सरकार गांव के द्वार" कार्यक्रम के तहत पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तवी से गड़ावग मार्ग की एफ आर ए क्लियरेंस तुरंत करवाई जाएगी। वन विभाग को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए है।
What's Your Reaction?