झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके मुख्यमंत्री सुक्खू , बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार और कांग्रेस पार्टी पर यह कहावत लगातार चरितार्थ हो रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने झूठ बोलने में पूरी महारत हासिल की है और वो अब झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके हैं। अब यह काम उपर से नीचे की ओर चल पड़ा है

Oct 15, 2024 - 18:25
Oct 15, 2024 - 18:40
 0  28
झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके मुख्यमंत्री सुक्खू , बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-10-2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार और कांग्रेस पार्टी पर यह कहावत लगातार चरितार्थ हो रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने झूठ बोलने में पूरी महारत हासिल की है और वो अब झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट हो चुके हैं। अब यह काम उपर से नीचे की ओर चल पड़ा है। कांग्रेस के जिला स्तर के नेता, मण्डल स्तर के नेता, विधानसभा स्तर के नेता अपने गिरेबान से निकल कर कुछ भी झूठ बोलने की तैयारी में जुटे हुए हैं परन्तु इनके झूठ का साथ के साथ पर्दाफाश होते जा रहा है। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि पिछले कल मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें सहयोग नहीं मिल रहा और उसी समय उनकी सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि हमें 700 करोड़ रू0 सड़कों के विकास के लिए मिल रहा है और हम केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं। 

 

उन्होंने कहा कि गत सप्ताह मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार की टिप्पणी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रवास पर की और उसी समय उप मुख्यमंत्री दिल्ली में जाकर केन्द्रीय मंत्री से मिलकर हिमाचल प्रदेश के लिए आर्थिक सहयोग की प्रार्थना करते हुए और सहयोग मिलने का धन्यवाद करते हुए मीडिया में छाये हुए थे। डाॅ0 बिंदल ने कहा कि एक व्यक्ति जिसने आपदा की घड़ी में लगातार हिमाचल का प्रवास किया वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा है। वो कुल्लू , मंडी , सुंदरनगर, बिलासपुर, सिरमौर, शिमला आए, जहां-जहां प्राकृतिक आपदा आई वहां व्यक्तिगत रूप से जनता का सुख-दुख बांटने, उनसे संवेदना व्यक्त करने आए और अरबों रुपये सहायता के रूप में उपलब्ध करवाया, परन्तु प्रदेश की सरकार लगातार नकारते हुए प्रदेश की जनता का अहित कर रही है। 

 

जगत प्रकाश नड्डा ने नाहन के मेडिकल कॉलेज के लिए 265 करोड़ रू0 , हमीरपुर व चम्बा मेडिकल कॉलेज के लिए 265-265 करोड़ रू0 दिया , एम्स जैसा संस्थान हिमाचल में बनाकर 3000 करोड़ रू0 का व्यय करते हुए हिमाचल को चिकित्सा के क्षेत्र के अंदर सर्वोपरि उठाने का काम किया। ऊना के अंदर पीजीआई सेटेलाइट सेंटर देने वाले , सैकड़ों करोड़ रू0 मदर एण्ड चाइल्ड अस्पताल और कैंसर अस्पताल के लिए देने वाले के प्रति टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांके, उनसे तो अस्पताल में सफाई भी नहीं होती, अस्पताल में पानी तक नहीं दिया जाता वो अपने हालात के ऊपर जरा गौर करें। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री गण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी को गाली देकर जनता को भरमाने का काम लगातार नहीं कर सकते, अब हिमाचल की जनता ठोस काम मांगती है। डाॅ0 बिंदल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक विकासात्मक कार्य के लिए भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। 

 

वो सड़कों के निर्माण का सवाल हो, फोरलेन हाईवे का सवाल है , ग्रामीण सड़के हो, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो, सीआरएफ की धनराशि उपलब्ध कराने का सवाल हो, वो बीआरओ के माध्यम से दूरवर्ती क्षेत्र में टनल्स, सड़के बनाने का सवाल है , वो रेलवे के विकास का सवाल है , मनरेगा की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए अपार धनराशि देने का सवाल हो , शिक्षा के मामले में और सर्व शिक्षा अभियान और चिकित्सा के मामले के अंदर अनेक अनेक प्रकार से सभी विषयों के अंदर धनराशि देने का सवाल है , ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के कल्याण की बात हो , एक लाख के लगभग पक्के मकान गरीबों को देने का सवाल हो और किसानों को दी जाने वाली सहायता का सवाल है , एग्रीकल्चर सब्सिडी का सवाल हो हर मामले में केंद्र की सरकार, मोदी सरकार निरंतर हिमाचल प्रदेश को अपनत्व के नाते सहयोग कर रही है परन्तु प्रदेश की सरकार द्वारा इन सभी सहयोगों को नकारना यह हिमाचल के हित के साथ खिलवाड़ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow