सिरमौर के 172526 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक , राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान के तहत विभाग ने रखा लक्ष्य 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा 20 फ़रवरी, 2025 से जिला सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Feb 6, 2025 - 17:55
Feb 6, 2025 - 18:08
 0  38
सिरमौर के 172526 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक , राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान के तहत विभाग ने रखा लक्ष्य 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-02-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा 20 फ़रवरी, 2025 से जिला सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर ,आशा कोऑर्डिनेटर, पर्यवेक्षक व सीएचओ उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। 
डॉ. अजय पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के 172526 बच्चों को एल्बेंडाजोल और 1 से 5 वर्ष के 40204 बच्चों को विटामिन - ए की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 646 आशा और 42 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन -ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की आँतो में कीड़े होने से बच्चे एनिमिया के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 1480 सरकारी, 169 गैर सरकारी स्कूल तथा 1573 आंगनवाड़ी केंद्र है। 
जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  पंचायत प्रधानों ,सदस्यों व सभी लोगों से आग्रह किया हैं कि वे अपने- अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी बच्चा खुराक लेने से वंचित न रहे, और यदि किसी कारणवश कोई बच्चा छुट जाये तो अभिभावकों से विशेष किया कि वे नजदीकी आशा वर्कर से सम्पर्क करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow