न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 30-08-2025
रेलवे विकास निगम लिमिटेड देश के विकास में अहम योगदान निभा रहा है। रेलवे विकास निगम लिमिटेड न केवल रेलवे लाइन बिछाने का कार्य करता है , बल्कि रेलवे लाइन के अलावा नेशनल हाईवे , पुल निर्माण , मेट्रो निर्माण , ट्रांसमिशन लाइंस समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी रेलवे विकास निगम लिमिटेड कार्य कर रहा है।
रेलवे विकास निगम लिमिटेड के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों रेलवे विकास निगम लिमिटेड की वार्षिक साधारण बैठक नई दिल्ली स्थित आर के पुरम में आरवीएनएल के सीएमडी प्रदीप गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में कई क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रेलवे विकास निगम लिमिटेड की बैठक में विशेष रूप से उन शेयर होल्डरों का आभार व्यक्त किया गया जिनका रेलवे विकास निगम लिमिटेड के कार्यों में अहम योगदान है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित आरके पुरम में आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आरवीएनएल विदेश में भी कार्य कर रहा है। रेलवे विकास निगम लिमिटेड के एनुअल जनरल मीटिंग में आरवीएनएल सीएमडी प्रदीप गौड़ के अलावा डायरेक्ट पर्सनल अनुपम बान , आईबीएन कंपनी की सेक्रेटरी एवं कंप्लायंस ऑफीसर कल्पना दुबे , डायरेक्टर ऑपरेशन एमपी सिंह और डायरेक्टर फाइनेंस अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे।
इसके अलावा देशभर के आरवीएनएल के डायरेक्टर ऑनलाइन इस बैठक में उपस्थित हुए। आरवीएनएल की टीम ने सभी शेयर होल्डरों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई की भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग आरवीएनएल को शेयर होल्डरों का मिलता रहेगा।