दर्दनाक : रामपुर बुशहर के पटवार वृत देवठी के गांव शील प्रोग में भूस्खलन से तीन घर क्षतिग्रस्त
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी–कुल्लू के बीच हणोगी के नजदीक खोती नाला में पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने के कारण शनिवार सुबह सड़क बंद हो गई। इस दौरान पंडोह पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-08-2025
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी–कुल्लू के बीच हणोगी के नजदीक खोती नाला में पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने के कारण शनिवार सुबह सड़क बंद हो गई। इस दौरान पंडोह पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा कारणों के चलते शुक्रवार रात को ही रात 8:00 बजे यातायात रोक दिया गया था।
सुबह होते ही पंडोह पुलिस टीम ने ट्रैफिक बहाल किया। पुलिस की गाड़ी सबसे आगे थी और बाकी वाहन उसके पीछे चल रहे थे। इसी बीच अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा गिरना शुरू हो गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सभी वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पीछे रोक दिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पंडोह पुलिस टीम के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि सड़क को खोलने में अभी समय लग सकता है। यात्रियों को अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
गोहर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत नांडी में बीती रात को बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ। बारिश के कारण कटवांढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया और इस कारण कट स्टोन की इकाई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक तौर पर उद्योग का मालिक का 25 से 30 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा छह दुकानों में भी पानी और मलबा घुसने से लाखों का नुकसान हो गया है।
एक कार भी नाले के तेज बहाव में बह गई। ग्राम पंचायत नांडी के प्रधान फत्ता राम ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:00 बजे पंचायत में जोरदार बारिश शुरू हुई जिसके कारण कटवांढ़ी नाले में बाढ़ आ गई। नाले में इतना अधिक पानी पहले कभी नहीं देखा।
What's Your Reaction?






