प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का लिया फैसला  

Aug 30, 2025 - 12:44
 0  6
प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का लिया फैसला  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   30-08-2025

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने का फैसला लिया है। एचपीटीडीसी ने यह निर्णय उस दौर में लिया है, जब निगम में अंदरखाते 14 होटल निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है और इससे पहले हिमाचल हाई कोर्ट घाटे में चल रहे 18 होटलों पर ताला लटकाने तक का सख्त आदेश दे चुका है। 

एचपीटीडीसी ने ताजा फैसला लेते हुए 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग ही बंद कर दी है। यह बुकिंग बंद करने का फैसला पहली नवंबर से प्रभावी हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अपने 13 होटलों की ऑनलाइन कमरा बुकिंग सुविधा को पहली नवंबर से बंद करने की घोषणा की है। 

यह जानकारी एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से दी गई है। एचपीटीडीसी ने सभी संबंधित कांप्लेक्स प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पहली नवंबर से पहले की गई अग्रिम बुकिंग को समायोजित करें और मेहमानों को इस बदलाव के बारे में सूचित करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। 

इस निर्णय का उद्देश्य मेहमानों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और प्रबंधन को और अधिक सुचारू करना बताया जा रहा है। एचपीटीडीसी ने अपने सभी विपणन कार्यालयों को भी इसकी जानकारी दे दी है। ऑनलाइन बुकिंग बंद करने के फैसले की जानकारी एचपीटीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है। 

एचपीटीडीसी का सालाना व्यवसाय करीब 109 करोड़ का है। इसके अलावा 168 करोड़ रुपए की उधारी भी अभी वसूली जानी है। करीब 40 करोड़ देनदारियों की अदायगियां भी की गई हैं। इस बीच 13 होटलों की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने के फैसले ने सबको चौंका दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow