अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया यंगवार्ता न्यूज़ की पत्रिका का किया विमोचन 

उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा  संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का रेनू मंच पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मंच से अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि है और यहां के निवासियों में देवी-देवताओं के प्रति प्रगाढ़ आस्था है। हिमाचल के लोग अपनी समृद्ध संस्कृति के प्रति बेहद आदर और लगाव रखते हैं

Nov 1, 2025 - 19:13
Nov 1, 2025 - 19:54
 0  19
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया यंगवार्ता न्यूज़ की पत्रिका का किया विमोचन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-11-2025

उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा  संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का रेनू मंच पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मंच से अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि है और यहां के निवासियों में देवी-देवताओं के प्रति प्रगाढ़ आस्था है। हिमाचल के लोग अपनी समृद्ध संस्कृति के प्रति बेहद आदर और लगाव रखते हैं। यहां प्रत्येक संस्कार और आयोजन भगवान एवं देवी देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना से ही प्रारम्भ होते हैं। यह हमारी आस्था और संस्कृति के प्रति सम्मान के परिचायक भी बनते हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया यंग वार्ता की स्मारिका का विमोचन किया। अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला इन्ही भव्य आयोजनों में एक है। उन्होंने कहा कि देवघाट पर रेणुका माता की आरती एक अच्छी शुरुआत है। 
उन्होंने कहा कि भगवान श्री परशुराम और माता श्री रेणुका जी के मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी उत्सव धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है और हमारी आस्था को बल प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से गेहूं की खरीद 60 रुपये, मक्की की खरीद 40 रुपये और कच्ची हल्दी की खरीद 90 रुपये प्रति किलोग्राम के समर्थन मूल्य पर कर रही है। इसके अतिरिक्त, ज़िला चम्बा की पांगी घाटी के किसानों से प्राकृतिक रूप से उगाई जौ की खरीद 90 रुपये प्रति किलोग्राम के समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इसके वित्तीय लाभ किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगभग 38 हज़ार 400 किसानों से प्रतिदिन 2 लाख 25 हज़ार लीटर गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। इसी प्रकार 1,482 भैंस पालकों को प्रतिदिन 7 हज़ार 800 लीटर दूध पर 61 रुपये प्रति लीटर का समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम डॉ. वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत छात्रों को देश एवं विदेश में उच्च शिक्षा हेतु एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा प्रदान कर रहे हैं। 
हाल ही में इस योजना में संशोधन किया है जिसके तहत लाभार्थियों के लिए वार्षिक पारिवारिक आय की सीमा को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में सितम्बर, 2025 तक जिला में 316 अनाथ बच्चों की सामाजिक सुरक्षा पर 1 करोड़ 23 लाख रूपये की राशि तथा मकान निर्माण के लिए जिला के 23 लाभार्थियों पर 21 लाख 50 हजार रुपये की राशि और विवाह अनुदान हेतु 21 लाभार्थियों को 2 लाख रुपये प्रति दर से 42 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान 8000 अध्यापकों की नियुक्ति की गई। 
उद्योग मंत्री ने संन्यास आश्रम रेणुका जी के लिए  5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उद्योग मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के उपलक्ष पर प्रकाशित स्मारिका का  विमोचन किया। उपायुक्त सिरमौर एवं उपाध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड प्रियंका वर्मा ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड विनय कुमार ने मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को लोहिया, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर  विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी, पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow