31 मार्च तक केवाईसी करवाए उपभोक्ता , जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक बोले , डीसी 

जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला के 50 हजार 320 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कर दी गई है तथा जनजातीय जिला किन्नौर में 20 हजार के करीब केवाईसी होनी शेष है

Mar 12, 2025 - 19:50
 0  7
31 मार्च तक केवाईसी करवाए उपभोक्ता , जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक बोले , डीसी 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ   12-03-2025

जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला के 50 हजार 320 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कर दी गई है तथा जनजातीय जिला किन्नौर में 20 हजार के करीब केवाईसी होनी शेष है तथा उपायुक्त ने बताया कि 31 मार्च, 2025 के बाद बिना केवाईसी उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन का लाभ नहीं मिलेगा। 
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस परिवार के पांच या पांच से अधिक सदस्य हैं वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने पंचायत सचिव से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कारगर निष्पादन के लिए खण्ड स्तरीय सतर्कता समितियों के गठन पर बल दिया ताकि उपेक्षित वर्गों को लाभ मिल सके। 
इसके उपरान्त उपायुक्त की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की गतिविधियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत हर माह गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें तथा इन गतिविधियों को ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करें। 
उन्होंने कहा कि संबंधित मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से राज्य सहकारी विकास कमेटी को भेजना सुनिश्चित बनाएं। इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले धनवीर ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं राजेश ठाकुर, जिला अंकेक्षण अधिकारी नरेश ठाकुर, निरीक्षक चंदू लाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow