यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 30-08-2025
हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला के राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में किया गया। उपायुक्त किन्नौर ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुड़े रहना आवश्यक है ताकि एक संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण के साथ एक सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव हो सके। उन्होंने कहा कि यदि युवा खेल से जुड़ेंगे तो नशाखोरी जैसी जानलेवा कुरीति से दूर रहेंगे और एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने जीवन का निर्वाहन कर सकेंगे।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला किन्नौर में युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर व उचित मंच प्रदान कर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर के युवाओं को साहसिक खेल गतिविधियों से भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसके माध्यम से यहां के युवा एक स्वस्थ जीवन के साथ आर्थिकी को भी मजबूत कर सकेंगे। उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला युवा सेवा खेल अधिकारी अमित कल्थाईक ने उपायुक्त का समापन समारोह में पधारने पर पारम्परिक ढंग से स्वागत किया और इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर कमांडेंट होमगार्ड प्रथम वाहिनी सुरेश कुमार , राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान , प्रोफेसर कुशाल शर्मा , जिला लोक संपर्क अधिकारी धीरज भैक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आयोजित प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस विभाग किन्नौर और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के बीच खेला गया और एक रोमांचक व साहसिक खेल का नजारा दोनों ही सशक्त बलों के जवानों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने कड़े मुकाबले का प्रदर्शन करते हुए रनर-अप का खिताब हासिल किया तथा पुलिस विभाग जिला किन्नौर के जवानों ने अद्वितीय जोश व खेल तकनीक का नजारा प्रस्तुत कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने प्रथम तथा फाइनल ईयर की छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के फाइनल ईयर के छात्र प्रथम स्थान पर रहे जबकि सेकंड ईयर के छात्र रनर-अप रहे। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के सेकंड ईयर के छात्रों ने प्रथम स्थान तथा फर्स्ट ईयर के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के फाइनल ईयर की छात्राओं ने प्रथम स्थान जबकि फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में चंद्रनाथ युवा क्लब नेपाल की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी ने रनर-अप का खिताब हासिल किया।
दो दिवसीय आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के सेकंड ईयर की छात्रा सानिया व छात्र वेद प्रकाश के दल ने प्रथम तथा फर्स्ट ईयर के छात्र दीपांशु व फाइनल ईयर के छात्र हिमेश के दल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मेजर ध्यान चंद की टीम ने प्रथम स्थान, मेरी कॉम की टीम ने दूसरा तथा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।