न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 30-08-2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन और जापान की चार दिन की यात्रा के दूसरे पड़ाव में शनिवार शाम चीन के शहर तियांजिन पहुंच गए जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। तियांजिन पहुंचने पर पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की चीन यात्रा राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर हो रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चीन के तियांजिन पहुंच गया हूं।
एससीओ शिखर सम्मेलन में चर्चा और विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ मिलने के लिए उत्सुक हूं। पीएम मोदी की पिछले सात वर्षों में यह पहली चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पिछले एक वर्ष में दूसरी मुलाकात होगी। गुरुवार को दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वह शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग , राष्ट्रपति पुतिन और अन्य नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हैं। एससीओ के बारे में उन्होंने कहा कि भारत एससीओ का सक्रिय और रचनात्मक सदस्य है।
अपनी अध्यक्षता के दौरान , हमने नवाचार, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में नए विचार रखे हैं और सहयोग की पहल की है। उन्होंने कहा कि भारत साझा चुनौतियों का समाधान करने और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एससीओ सदस्यों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा भारत के राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जापान और चीन की मेरी यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी और क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति, सुरक्षा तथा सतत विकास को आगे बढ़ाने में फलदायी सहयोग के निर्माण में योगदान देंगी।