अनियंत्रित हो कर सड़क में पलटी गिरी ट्रैवलर , 29 लोग घायल, हिमाचल से नेपाल जा रहे थे यात्री 

राजधानी शिमला के कुमारसैन क्षेत्र में बीती रात एक ट्रैवलर के पलट जाने से 29 लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में से 16 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को कुमारसैन थाना अंतर्गत डोगरा मंडी के पास शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर हुआ। ट्रैवलर रिकांगपिओ से रुपिडिया नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही थी

Nov 2, 2025 - 14:45
 0  23
अनियंत्रित हो कर सड़क में पलटी गिरी ट्रैवलर , 29 लोग घायल, हिमाचल से नेपाल जा रहे थे यात्री 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-11-2025

राजधानी शिमला के कुमारसैन क्षेत्र में बीती रात एक ट्रैवलर के पलट जाने से 29 लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में से 16 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को कुमारसैन थाना अंतर्गत डोगरा मंडी के पास शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर हुआ। ट्रैवलर रिकांगपिओ से रुपिडिया नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही थी। 
ट्रैवलर में लगभग 31 लोग सवार थे, जो प्रत्येक व्यक्ति 2500 रुपए किराया देकर यात्रा कर रहे थे। इस ट्रैवलर को 36 वर्षीय राज कुमार नामक चालक चला रहा था। वह मूल रूप से नेपाल के जिला बांके , आंचल भेरी के पालिका जीसा पानी वार्ड नंबर एक का निवासी है और वर्तमान में जिला शिमला के ननखड़ी उपमंडल के गांव जवाल्डा , डाकघर धनावली में रह रहा था। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार चालक राज कुमार वाहन को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। जैसे ही गाड़ी डोगरा मंडी के पास एक तीखे मोड़ पर पहुंची , उसने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई। 
हादसे में ट्रैवलर में सवार अधिकांश लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन ले जाया गया , जहां 29 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 16 लोगों को गंभीर चोटें आने के कारण डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि कुमारसेन पुलिस ने इस मामले में चालक राज कुमार के खिलाफ धारा 281 और 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow