विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक संसाधनों को करें और सुदृढ़ : उपायुक्त
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ठियोग में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आज यहां उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय सलाहकार समिति और प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-09-2025
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ठियोग में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आज यहां उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय सलाहकार समिति और प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, पाठ्यक्रम गतिविधियों और विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न शैक्षणिक एवं पाठ्यक्रम गतिविधियों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
जिसमें विशेष रूप से खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और युवा संसद प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को भविष्य में और बेहतर परिणामों के लिए प्रेरित करते हुए सतत प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
बैठक में उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। परिसर में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरओ लगाया जाएगा। साथ ही, विद्यालय और आसपास अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को विद्यालय में विद्यार्थियों और कर्मचारियों की नियमित जांच हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखने तथा नगर पालिका को विद्यालय परिसर के कचरे के निस्तारण हेतु उपयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर के आसपास आवारा कुत्तों का टीकाकरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने बिजली बोर्ड को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत विद्यालय में सौर ऊर्जा पैनल लगाने का अनुमानित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, उप-प्राचार्य संगीता शौनिक सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






