नेशनल हेराल्ड पर अग्निहोत्री का पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना, बोले अपनी विचारधारा के पत्रों को दिए करोड़ों के विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपनी विचारधारा के पत्रों को करोड़ों के विज्ञापन दिए. ऐसे में उनके पास इस विषय पर कोई नैतिक आधार नहीं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-04-2025
हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपनी विचारधारा के पत्रों को करोड़ों के विज्ञापन दिए. ऐसे में उनके पास इस विषय पर कोई नैतिक आधार नहीं है. इस दौरान शानन प्रोजेक्ट डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश का है. इस प्रोजेक्ट पर पंजाब का कोई अधिकार नहीं है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हार्ड के मामले में भाजपा नेताओं के पास कोई नैतिक आधार नहीं है. पूर्व भाजपा सरकार ने अपने विचारधारा को घोषित करने के लिए करोड़ों के विज्ञापन दिए. भाजपा सरकार की ओर से ऑर्गेनाइज, पांचजन्य के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पत्रिका को भी विज्ञापन दिए हैं।
भाजपा ने अपनी विचारधारा को पोषित करने का काम किया है ऐसे में नेशनल हेराल्ड को दिए के विज्ञापन पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास कोई नैतिक आधार नहीं है. नेशनल हेराल्ड अखबार में परतंत्रता के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देश की आवाज को अखबारों में जगह नहीं मिलती थी उस समय में नेशनल हेराल्ड में भारत के विचार को स्थान दिया।
वहीं, इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चंबा दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बयान पर कहा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क बनाने को लेकर हिमाचल सरकार सकारात्मक है. केंद्रीय मंत्री को इस बारे में सही जानकारी नहीं दी गई थी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शानन प्रोजेक्ट की लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट पार हिमाचल का अधिकार है. यह मामला पंजाब पुनर्गठन के दौरान संपत्तियों के बंटवारे का नहीं है।
पंजाब सरकार को यह बताना चाहिए कि मंडी कब पंजाब राज्य का हिस्सा था. ऐसे में शानन प्रोजेक्ट पर पंजाब का दावा पूरी तरह ग़लत है. अग्निहोत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारा है और सरकार इसे वापस लेकर रहेगी।
What's Your Reaction?






