उपायुक्त किन्नौर ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों को विकासात्मक कार्य समयबद्ध सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला के विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली तथा विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया।डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों से ई-ऑफिस प्रणाली की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ 22-04-2025
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला के विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली तथा विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया।डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों से ई-ऑफिस प्रणाली की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी तथा जो विभाग ई-ऑफिस प्रणाली से नहीं जुड़े हैं, उन्हें शीघ्र इस प्रणाली से जुड़ने के निर्देश दिए तथा ईर्-आफिस प्रणाली को चलाने के लिए सभी विभाग हिमस्वान इंटरनेट को लगाना सुनिश्चित बनाएं।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों से पिछली साप्ताहिक बैठक के उपरान्त की गई प्रगति की रिपोर्ट मांगी जिसके अंतर्गत योजनाओं को स्वीकृति मिलना, विकासात्मक कार्यों का पूर्ण होना और बंद पड़े कार्यों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी साप्ताहिक बैठक तक बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त किन्नौर ने उपस्थित अधिकरियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री अपना विद्यालय योजना के तहत सरकारी स्कूलों को गोद ले ताकि इन विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार संभव हो सकें तथा वंचित वर्गो को लाभ मिल सकें।
उन्होंने राजस्व, विद्युत, लोक-निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, जल-शक्ति व कार्यक्रम विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा बचे हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सैन, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर धनवीर ठाकुर, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक गुरू लाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






