अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई राज्य स्तरीय अंडर -15 चेस चैंपियनशिप , दो सौ खियलडी ले रहे भाग
रणनीति , धैर्य और मस्तिष्क की अद्भुत कसरत का प्रतीक राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में हुआ। जिसमें प्रदेश के दुर्गम स्थानों किन्नौर , शिमला व विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहें हैं। मुख्य अतिथि उप मण्डल अधिकारी राजीव सांख्यान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-10-2025
रणनीति , धैर्य और मस्तिष्क की अद्भुत कसरत का प्रतीक राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में हुआ। जिसमें प्रदेश के दुर्गम स्थानों किन्नौर , शिमला व विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहें हैं। मुख्य अतिथि उप मण्डल अधिकारी राजीव सांख्यान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें अनुशासन , धैर्य और निरंतर प्रयास का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि असफल वही होता है जो प्रयास करना छोड़ देता है। इसके पश्चात विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्य देविंदर साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह जीवन में सही निर्णय लेने की कला सिखाता है। यह विद्यार्थियों में रणनीतिक सोच , धैर्य और एकाग्रता का विकास करता है। उन्होंने कहा कि जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम हर खेल से कुछ नया सीखें और आगे बढ़ें।
What's Your Reaction?






