यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 08-10-2025
ऊना जिले में 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ संचालित किया जाएगा। यह अभियान पूर्व में चलाए गए तम्बाकू मुक्त युवा अभियानों का तीसरा चरण है, जो नई रणनीति और व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस 60 दिवसीय अभियान का उद्देश्य तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना और ऊना को तम्बाकू मुक्त जिला बनाना है, ताकि ‘तम्बाकू मुक्त हिमाचल’ के लक्ष्य की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके। यह जानकारी सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने बुधवार को यहां आयोजित बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि अभियान में सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसमें पंचायती राज संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवी समूहों को भी सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गांवों को भी तम्बाकू मुक्त घोषित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसमें जनसामान्य में तम्बाकू मुक्त जीवनशैली के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर बल रहेगा। इसके लिए डिजिटल मंचों का भी समुचित सदुपयोग किया जाएगा। बैठक से पहले, प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की बैठक ली। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण से जुड़े सभी कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज में सकारात्मक उदाहरण और स्पष्ट संदेश जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. एस.के. वर्मा ने बताया कि 'तम्बाकू छोड़ो, ज़िंदगी चुनो' संदेश के साथ सभी विभागों के सहयोग से जिले में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इस अभियान का नोडल विभाग है।
विभाग तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन करते हुए तम्बाकू त्याग केंद्रों के माध्यम से परामर्श और औषधीय सहायता उपलब्ध कराएगा। पुलिस विभाग तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगा, जबकि शिक्षा विभाग शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू निषेध नियमों का पालन, विद्यार्थियों में जागरूकता और प्रतिज्ञा कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी निभाएगा। शहरी विकास, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग तम्बाकू विक्रेता लाइसेंसिंग नियम 2018 के अनुपालन, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध और तम्बाकू मुक्त ग्राम अभियान को गति देंगे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जन-जागरूकता, मीडिया समन्वय, प्रचार सामग्री निर्माण और संचार के विविध माध्यमों से जागरूकता संदेश के व्यापक प्रचार की जिम्मेदारी देखेगा।
जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग बिना चेतावनी वाले तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर दंडात्मक कार्रवाई और अवैध तस्करी पर नियंत्रण सुनिश्चित करेगा। अभियान में आयुष विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, जोनल अस्पताल के एमएस डॉ. संजय मनकोटिया, जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंकित चौधरी , जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, डीएफएससी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।