ऊना के अंब में धू-धू कर जली दुकान, घटना में लाखों का नुकसान

प्रदेश के जिला ऊना उपमंडल अंब के तहत कांगड़ा-ऊना सीमा पर सटे स्टेशन सीतला में रविवार देर रात्रि अचानक आग लगने से दुकान मालिक यशपाल शर्मा पुत्र लक्ष्मण दास का करीब 35 लाख रुपए का नुकसान

Jan 6, 2025 - 13:49
Jan 6, 2025 - 14:15
 0  13
ऊना के अंब में धू-धू कर जली दुकान, घटना में लाखों का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - अंब     06-01-2025

प्रदेश के जिला ऊना उपमंडल अंब के तहत कांगड़ा-ऊना सीमा पर सटे स्टेशन सीतला में रविवार देर रात्रि अचानक आग लगने से दुकान मालिक यशपाल शर्मा पुत्र लक्ष्मण दास का करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। आग इतनी प्रचंड थी कि लैंटलपोश दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

घटना की सूचना मिलने पर भरवाई से दमकल गाड़ी सहित कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाकर साथ लगती चार पांच दुकानों व एक मकान को जलने से बचा लिया।

.दुकान मालिक ने बताया कि आगजनी की घटना से दुकान के अंदर रखा करीब 35-40 लाख रुपए का सामान बिल्कुल राख में तबदील हो गया है। उन्होंने बताया कि सर्दी का सीजन होने के चलते दुकान के अंदर ऊन, कपड़े, कॉस्मेटिक, करियाना, हौजरी आदि का सामान मिट्टी में मिल गया है। 

उधर, मौके पर पटवार वृत से पटवारी सतविंदर सिंह व पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच अपनी रिपोर्ट आगामी कारवाई के लिए प्रेषित कर दी है। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में सामान का कुल मूल्यांकन 30 लाख से अधिक का पाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow