नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशु चिकित्सालय में मेगा शिविर , गांवों के 75 पशुपालकों ने लिया भाग  

नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत पशु चिकित्सालय खड्ड में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के गांवों के लगभग 75 पशुपालकों ने भाग लिया और पशुपालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं

Mar 13, 2025 - 18:49
 0  12
नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशु चिकित्सालय में मेगा शिविर , गांवों के 75 पशुपालकों ने लिया भाग  
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  13-03-2025
नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत पशु चिकित्सालय खड्ड में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के गांवों के लगभग 75 पशुपालकों ने भाग लिया और पशुपालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. दिनेश परमार ने पशुपालकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। 
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों को अपनाकर पशुपालन से बेहतर आमदनी प्राप्त की जा सकती है। पशु चिकित्सालय खड्ड के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहित कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान 22 श्वानों (12 मादा व 10 नर) के निःशुल्क जन्मदर नियंत्रण ऑपरेशन किए गए। साथ ही 30 श्वानों को निःशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी गई। इसके अलावा शिविर में उपस्थित पशुपालकों को निःशुल्क टॉनिक और दवाइयों का वितरण किया गया, जिससे उनके पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। 
डाॅ मोहित ने कहा कि मेगा शिविर आयोजित करने का उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना है। विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस दौरान डाॅ मनोज शर्मा, डाॅ अनूप, डाॅ निशांत, डाॅ शिल्पा, डाॅ अमित, डाॅ हरीश, डाॅ दीपशिखा, डाॅ राधिका सहित विश्वनाथ, अनिल, विजय, राकेश, यादविन्द्र, साहित, राॅविन और अभिषेक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow