एचआरटीसी बस के पिछले टायर निकलकर अलग, बाल -बाल बची 35 सवारियों की जान
प्रदेश के जिला चंबा के होली में चंबा की तरफ आ रही एचआरटीसी बस की आधे रास्ते टयूब टूट गई। टयूब टूटने से बस के पिछले टायर निकलकर अलग हो गए। ऐसे में 35 सवारियां बाल-बाल बची। चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाकर बस को ब्रेक लगा कर रोक दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 13-11-2024
प्रदेश के जिला चंबा के होली में चंबा की तरफ आ रही एचआरटीसी बस की आधे रास्ते टयूब टूट गई। टयूब टूटने से बस के पिछले टायर निकलकर अलग हो गए। ऐसे में 35 सवारियां बाल-बाल बची। चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाकर बस को ब्रेक लगा कर रोक दिया।
जांघी के पास बड़ा हादसा होने से टला है। ऐसे में बस में बैठी सवारियां घबरा गई। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। सड़क के नीचे गहरी खाई थी।
ऐसे में बस अगर जरा सी पलटती तो नीचे खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। हैरानी की बात तो यह है कि बसों की कमी के चलते चंबा डिपो से दूसरी बस नहीं भेजी गई। ऐसे में सवारियां किसी जुगाड़ या फिर पैदल ही अपने गंत्वयों तक पहुंच पाई हैं।
What's Your Reaction?