यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 26-12-2025
उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने आज राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरौर और प्लियुर का निरीक्षण किया। रंगों की पाठशाला अभियान के तहत अपने दौरे के दौरान उपायुक्त ने इन पाठशाला परिसरों की आधारभूत संरचनाओं की मरम्मत एवं नवीनीकरण के साथ-साथ विषयों को सरल एवं रोचक तरीके से सीखने की पद्धतियों को लागू करने बारे विस्तृत निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों , बाला फीचर, स्वच्छता व्यवस्था , मध्यान्ह भोजन , विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापकों से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा विद्यार्थियों के शिक्षा में आउटकम का आकलन किया।
उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक समझ को भी परखा। इस दौरान उपायुक्त ने राजकीय केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला प्लियुर के विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा में गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने इससे पूर्व राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बरौर का निरीक्षण कर शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की तथा उनकी शैक्षणिक प्रगति सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित अन्य गतिविधियों बारे जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि चूंकि राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर का एक ही परिसर है ऐसे में प्रतिदिन होने वाली विभिन्न गतिविधियों में सामूहिक रूप से भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विद्यालय के संपर्क मार्ग के सुधार तथा स्कूल भवन की मरम्मत एवं आवश्यक रखरखाव कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन चंबा के विशेष प्रयासों से जिले की 105 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में “रंगों की पाठशाला” नामक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। जुलाई 2025 से आरंभ किए गए इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसरों को अधिक आकर्षक व छात्र-अनुकूल बनाया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति लगाव एवं आकर्षण की भावना विकसित हो सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक स्तर पर नामांकन बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों में गणित एवं अन्य विषयों के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। रंगों की पाठशाला अभियान के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी तविंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त चंबा के विशेष प्रयासों व उनके मार्गदर्शन में जिला चंबा की 105 प्राथमिक पाठशालाओं में रंगों की पाठशाला नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत जिला की 40 प्राथमिक पाठशालाओं में संबंधित कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 65 पाठशालाओं में कार्य प्रगति पर हैं जिसे शीघ्र पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान पर लगभग 2 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं की मरम्मत एवं नवीनीकरण के साथ-साथ विषयों को सरल एवं रोचक तरीके से सीखने की पद्धतियों को भी लागू किया जा रहा है। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, जिला विकास अधिकारी तविंद्र चनोरिया व सहायक अभियंता जल शक्ति उपेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।