पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के बलिदान को दी राष्ट्रीय पहचान , 26 दिसंबर को घोषित किया वीर बाल दिवस : डॉ. बिंदल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टांग उपरली में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-12-2025
उन्होंने साहिबजादों की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 1705 में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर सरहिंद के नवाब वज़ीर खान ने साहिबजादा जोरावर सिंह (9 वर्ष) और साहिबजादा फतेह सिंह (7 वर्ष) को इस्लाम धर्म स्वीकार न करने पर जीवित दीवार में चुनवा दिया। इतनी अल्प आयु में धर्म और सत्य के लिए दिया गया यह बलिदान मानव इतिहास में अद्वितीय है। डॉ. बिंदल ने कहा कि वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साहिबजादों के साहस , अटूट विश्वास, धर्मनिष्ठा और राष्ट्र प्रेम से प्रेरणा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज अपने गौरवशाली इतिहास और वीरों के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है।
What's Your Reaction?