ट्रक की चपेट में आई मां और 9 माह की बेटी , नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

भरमौर-पठानकोट एनएच पर बनीखेत के ज्वाला माता चौक पर एक महिला व उसकी बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। महिला व बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। सुबह सवा 11 बजे ज्वाला माता चौक से एक महिला अपने लगभग 9 माह की बच्ची के साथ पैदल बनीखेत बाजार से बस स्टैंड की ओर जा रही थी

Apr 20, 2025 - 19:03
 0  40
ट्रक की चपेट में आई मां और 9 माह की बेटी , नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  20-04-2025
भरमौर-पठानकोट एनएच पर बनीखेत के ज्वाला माता चौक पर एक महिला व उसकी बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। महिला व बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। सुबह सवा 11 बजे ज्वाला माता चौक से एक महिला अपने लगभग 9 माह की बच्ची के साथ पैदल बनीखेत बाजार से बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इस दौरान एनएच पर एक ट्रक बनीखेत बस स्टैंड से पठानकोट की ओर जा रहा था कि तभी चौक पर मोड़ काटते हुए ट्रक का पिछला बाया टायर महिला के पांव पर चढ़ गया जिससे महिला व उसका बच्चा सडक़ पर गिर गए। 
महिला के पांव और बच्चे के मुंह पर चोटें आईं। गनीमत रही कि ट्रक की रफतार धीमी थी, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची ट्रक के पिछले टायर से कुछ ही दूरी पर थी ओर यदि समय रहते उसे खींचा न जाता तो वह ट्रक के टायर की चपेट में आ जाती। वहीं ट्रक चालक ने इंसानियत दिखाते हुए ट्रक को भगाने की बजाय सडक़ किनारे खड़ा करके घायल महिला व बच्ची के पास पहुंचा। घटना के दौरान सडक़ पर सैंकड़ों लोग इकठे हो गए। स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया, जहां ट्रक चालक भी घायलों के साथ उनके साथ गया। 
इसके बाद घायल के परिजन घायलों को उपचार के लिए नागरिक स्वास्थ्य केंद्र डल्हौजी ले गए। घायलों के परिजनों नें सडक़ घटना को लेकर पुलिस में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया है। लोगों का कहना है कि बनीखेत बाजार में सडक़ की चौड़ाई ज्यादा नहीं है ओर उस पर लोग अपने निजी वाहन बेतरतीब ढंग से सडक़ के किनारे खड़े कर देते हैं। इससे राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बनीखेत बाजार में सडक़ किनारे बेतरतीव वाहन खड़े करने से हादसों का भय लगा रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow