एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों को पुलिस ने चरस के साथ किया गिरफ्तार 

एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र बीते शनिवार रात के समय अणु मार्ग पर जंगल में बने रेन शेल्टर में बैठे हुए थे

Oct 6, 2025 - 11:57
 0  15
एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों को पुलिस ने चरस के साथ किया गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    06-10-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं एनआईटी हमीरपुर के दो छात्रों को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र बीते शनिवार रात के समय अणु मार्ग पर जंगल में बने रेन शेल्टर में बैठे हुए थे। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से चरस बरामद हुई है। 

पुलिस ने इन्हें नशे के साथ गिर तार किया है तथा आदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना हमीरपुर की टीम बीते शनिवार देर रात को शहर से अणु मार्ग पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मार्ग किनारे जंगल में बने रेन शेल्टर में दो युवक बैठे हुए दिखाई दिए।

शक होने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी पारस सौधी निवासी वार्ड नंबर तीन प्रतापनगर हमीरपुर व नितिन कुमार गांव टेहटी डाकघर सिलहोरी तहसील मरहोरा जिला सारण बिहार के कब्जा से 371.40 ग्रांम चरस बरामद हुई। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। रविवार के दिन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि दो युवकों से चरस बरामद की गई है। दोनों को पुलिस रिमांड मिला है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow