कुल्लू में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई पर्यटकों की गाड़ी , चालक सहित छह घायल

पुलिस थाना भुंतर के तहत चुटी भियाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना में कार सवार 5 पर्यटक व ड्राइवर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व अन्य गाड़ी वालों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल नगवाईं व तेगुबेहड़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया है। घायलों में एक 24 वर्षीय लड़की भी शामिल है

May 1, 2025 - 19:13
 0  7
कुल्लू में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई पर्यटकों की गाड़ी , चालक सहित छह घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-05-2025
पुलिस थाना भुंतर के तहत चुटी भियाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना में कार सवार 5 पर्यटक व ड्राइवर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व अन्य गाड़ी वालों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल नगवाईं व तेगुबेहड़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर कर दिया गया है। घायलों में एक 24 वर्षीय लड़की भी शामिल है। 
पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के पर्यटक घूमने के लिए कुल्लू आए थे और गड़सा की वादियों को निहारने के बाद भुंतर की ओर वापस आ रहे थे। इस दौरान चुटी भियाली के समीप चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने सौभी प्रभा साहू , निवासी तमलुक , जिला पूर्वा मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल के बयान पर मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 4 दिन पहले घूमने आया था। 
हादसे में स्नेहन , निवासी हिंद मोटर्स , जिला हुगली , बोधी सतवा , निवासी अशोक रोड राजपुर गरिया , जिला नॉर्थ -24 कोलकाता , शेख हसीन , निवासी तुमलक , जिला पूर्वी मेदिनीपुर और तृप्ति चौधरी , निवासी गरिया जिला साऊथ परगना पश्चिम बंगाल घायल हुए हैं। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर चालक रोहित, निवासी ओसन जिला, कुल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow