कुल्लू में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,सडक़ें अवरूद्ध 

जिला कुल्लू में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला कुल्लू में सडक़ें अवरूद्ध हो गई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। भारी बारिश होने से जिला में कई नालों का जलस्तर बढ़ा और भारी मलबा सडक़ों पर आ गिरा

Mar 1, 2025 - 17:17
 0  16
कुल्लू में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,सडक़ें अवरूद्ध 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      01-03-2025

जिला कुल्लू में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला कुल्लू में सडक़ें अवरूद्ध हो गई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। भारी बारिश होने से जिला में कई नालों का जलस्तर बढ़ा और भारी मलबा सडक़ों पर आ गिरा, जिससे सडकें दलदल बन गईं और अवरूद्ध हो गईं। 

जिला मुख्यालय कुल्लू की बात करें, तो बीती रात करीब दस बजे गांधीनगर में भारी बारिश से सडक़ पर मलबा आया और अचानक यहां पर दो वाहन दलदल में फंस गए, जिससे मार्ग रात 10 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा।

नौ बजे जेसीबी मशीन लगाकर यहां पर मार्ग बहाली का कार्य आरंभ किया था और 10 बजे के करीब मार्ग खुल गया। यहां पर लंबे रूट की बसें फंसी हुई थी। रायसन, सेऊबाग में भी भूस्खलन आने से मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था। इसके अलावा छरूहड़ में भूस्खलन से मार्ग अवरूद्ध हो गया। मणिकर्ण घाटी की सडक़ भी अवरूद्ध हो गई है। मार्ग रिस्टोर करने का कार्य शुरू कर दिया है।

  


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow