मनाली विंटर क्वीन के लिए चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में 33 प्रतिभागियों ने किया कैटवाक  

राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता के ऑडिशन शुरू हो गए हैं। शिमला और चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में 33 प्रतिभागी युवतियों ने भाग लिया

Jan 16, 2025 - 13:33
 0  4
मनाली विंटर क्वीन के लिए चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में 33 प्रतिभागियों ने किया कैटवाक  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      16-01-2025

राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता के ऑडिशन शुरू हो गए हैं। शिमला और चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में 33 प्रतिभागी युवतियों ने भाग लिया। इसमें 16 ऑफ लाइन जबकि 17 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिए। 

शिमला में 12 जनवरी को पांच ऑफ लाइन और 11 ने ऑनलाइन ऑडिशन दिए थे। बुधवार को चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में युवतियों से कैटवाक करवाया गया। साथ ही व्यक्तिगत परिचय भी हुआ। ऑडिशन में 20 युवतियों का चयन किया जाएगा। जो विंटर कार्निवल में मनु रंगशाला के मंच पर अदाओं के जलबे बिखेरेंगी। चंडीगढ़ में 12 युवतियां ऑडिशन देने पहुंची, जबकि पांच ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया। 

एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि विंटर क्वीन के ऑडिशन जारी हैं। अब मंडी, कुल्लू और मनाली में ऑडिशन होंगे। चंडीगढ़ में सुहानी, श्वेता जसवाल, अमीषा ठाकुर, वंशिका, सिमरन, हिमानी खन्ना, कोमल, प्रीत कौर, आरजू, तमन्ना, हिमानी वर्मा और सिमरन ने ऑडिशन दिए।

पर्यटन नगरी मनाली में 20 जनवरी से शुरू हो रहे विंटर कार्निवल में होने वाली महानाटी की महिलाओं ने रिहर्सल शुरू कर दी है। बुधवार को मनाली के मालरोड पर लेफ्ट बैंक के 90 से अधिक महिला मंडलों से जुड़ीं करीब 270 महिलाओं ने रिहर्सल में भाग लिया। 17 जनवरी को राइट बैंक के महिला मंडलों की महिलाएं रिहर्सल करेंगी। कार्निवल में 21 और 23 जनवरी को महानाटी का आयोजन होगा। रिहर्सल में महिलाएं रंग बिरंगे पट्टू और धाठू में नजर आईं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow