दर्दनाक : सडक़ पर टूटी पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आने से बस यात्री की करंट लगने से मौत

औद्योगिक क्षेत्र परवाणु में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। सडक़ पर टूटी पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आने से एक HRTC यात्री की मौके पर ही मौत

Mar 1, 2025 - 17:22
 0  23
दर्दनाक : सडक़ पर टूटी पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आने से बस यात्री की करंट लगने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - परवाणु     01-03-2025

औद्योगिक क्षेत्र परवाणु में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। सडक़ पर टूटी पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आने से एक HRTC यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी परशुराम साह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार से शिमला जा रही HRTC बस में यह व्यक्ति अंबाला से सवार हुआ था और इसे परवाणु ही उतरना था। जैसे ही बस परवाणु पहुंची, तो बारिश व ओलावृष्टि के बीच बिजली की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई और बस रुक गई। 

बस रुकते ही यह व्यक्ति भी नीचे उतर गया और तारों की चपेट में आने से उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow