वित्तीय देनदारियों को न देने पर एचआरटीसी चालक परिचालक यूनियन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
रात्रि भत्ता सहित अन्य वित्तीय देनदारियों को न देने पर एचआरटीसी चालक परिचालक यूनियन ने सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को यूनियन ने HRTC निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-03-2025
रात्रि भत्ता सहित अन्य वित्तीय देनदारियों को न देने पर एचआरटीसी चालक परिचालक यूनियन ने सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को यूनियन ने HRTC निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
निगम व सरकार को दो टूक शब्दों मे कहा कि अगर भत्तों की अदायगी नहीं हुई तो चक्का जाम से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं यूनियन के पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश भर में मांगों को लेकर 6 मार्च तक जन जागरण अभियान छेड़ रखा है। 6 मार्च के बाद यूनियन के पदाधिकारी आगामी रणनीति तय करेंगे।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के कोषाध्यक्ष पदम सिंह ठाकुर ने कहा कि 65 माह से रात्रि ओवरटाइम की अदायगी नहीं की गई है। मुख्यमंत्री से भी मांग की गई है कि उन्होंने 12 अक्टूबर को पीटर हाफ से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रूपया ओवरटाइम के लिए और 9 करोड़ रुपये मेडिकल के लिए 31 दिसंबर से पहले दे दिया जाएगा। उसके बाद मुख्यमंत्री से ओक ओवर में मुलाकात की गई।
What's Your Reaction?






