कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौला कुआं में 1 अप्रैल से आरंभ होगी गेहूं की खरीद : उपायुक्त 

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में रबी विपणन सत्र 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं की खरीद 1 अप्रैल, 2025 से शुरू की जा रही

Feb 14, 2025 - 13:49
 0  13
कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौला कुआं में 1 अप्रैल से आरंभ होगी गेहूं की खरीद : उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़  - नाहन    14-02-2025

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में रबी विपणन सत्र 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं की खरीद 1 अप्रैल, 2025 से शुरू की जा रही है, जिसके लिये जिला में दो बिक्री केंद्र कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब तथा धौला कुआं में स्थापित किये गये है।
 
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ¼MSP½ 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ऑनलाईन पोर्टल  https://hpappp.nic.in  पर जा कर अपना पंजीकरण करवाना होगा, जिससे वह निर्धारित स्लॉट अनुसार बिक्री केन्द्र पर जा कर अपनी फसल बेच सकेंगें। उ

इस कार्य से सम्बन्धित विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम  ¼HPSCSC½] कृषि उपज विपणन समिति ¼APMC½ को निर्देश दिये है कि वे गेहूं खरीद से सम्बन्धित संभी तैयारियां समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222558, अथवा क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222258 पर भी संपर्क कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow