चिट्टे की खेप के साथ दो महिलाएं पुलिस गिरफ्तार में
हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला जिले के जुब्बल में पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-12-2024
हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला जिले के जुब्बल में पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शिमला के थाना जुब्बल क्षेत्र में खड़ापत्थर में पुलिस ने पांच बजे नाकेबंदी कर रखी थी।
इस दौरान हरियाणा नंबर की एक गाड़ी एचआर 59F0853 शिमला से रोहड़ू की तरफ जाती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो देखा कि उसमें दो महिलाएं बैठी थी। पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 14.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान नीलम उम्र 30 साल निवासी ओल्ड जुब्बल और दूसरी ने अपनी पहचान मनिंदर कौर उम्र 38 साल यमुनानगर हरियाणा के रूप में बताई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब ये जानने का प्रयास कर रही है कि ये महिलाएं नशे की खेप कहां से लाई थी और इसे आगे किसे सप्लाई करने जा रहीं थीं।
What's Your Reaction?