जगजीत नगर सीसे स्कूल वार्षिक समारोह में पंचायत प्रधान आशा ठाकुर ने पुरस्कृत किये होनहार छात्र 

सोलन जिला के कसौली उपमंडल के तहत आने वाले सीनियर सेकंडरी स्कूल जगजीत नगर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान आशा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया

Nov 20, 2024 - 18:07
 0  8
जगजीत नगर सीसे स्कूल वार्षिक समारोह में पंचायत प्रधान आशा ठाकुर ने पुरस्कृत किये होनहार छात्र 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  20-11-2024

सोलन जिला के कसौली उपमंडल के तहत आने वाले सीनियर सेकंडरी स्कूल जगजीत नगर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रधान आशा ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। 
इनमें पंकज , भारती , भूमिका , उर्वशी , दिव्या , प्रिया , शिवानी , मोनिका , सुमित , चेतन , रोहित ठाकुर को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल सुधीर शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। स्कूली गिद्दा, नाटी और नाटिका के माध्यम से तालियां बटोरी। 
इस मौके पर सनावर स्कूल के प्रिंसिपल पंकज बक्शी , कुठाड़ सीसे स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मनोज शर्मा , प्राध्यापक सीसे स्कूल चामिया डीआर भट्टी , देवदत्त शर्मा , देवकीनंदन शर्मा , दयाराम , जयचंद व आत्मा राम , एसएमसी के सदस्य रंजना ठाकुर , प्रेम दत्त समेत अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow