जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना , सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू 

जम्मू-कश्मीर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन पर्यटक और तीन स्थानीय लोग हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि एक की मौत हो गई है। इसके अलावा कुछ घोड़ों को भी गोली लगी है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई

Apr 22, 2025 - 19:55
Apr 22, 2025 - 20:02
 0  157
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना , सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू 

 न्यूज़ एजेंसी - श्रीनगर   22-04-2025
जम्मू-कश्मीर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन पर्यटक और तीन स्थानीय लोग हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि एक की मौत हो गई है। इसके अलावा कुछ घोड़ों को भी गोली लगी है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। 
इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि जिस जगह यह आतंकी हमला हुआ है वह एक टूरिस्ट स्थान है। यहां गाड़ी नहीं पहुंचती। अक्सर पर्यटक यहां घूमने आते हैं। ऐसे में वहां छिपे हुए आतंकियों ने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की। जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए हैं, हमें डर है कि कुछ लोग हताहत हो सकते हैं। 
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आठ घायलों को पहलगाम में एक चिकित्सा सुविधा में लाया गया और उनमें से दो को गंभीर हालत में श्रीनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में गोलियों की आवाज सुनी गई। उन्होंने कहा, “घटना स्थल तक वाहनों से नहीं पहुंचा जा सकता। सुरक्षा बलों को पैदल ही घटनास्थल पर भेजा गया है। पर्यटकों पर इस हमले की व्यापक रूप से निंदा की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow